तखतपुर, 06 मार्च 2025। धान की फसल की रखवाली करने खेत गए एक किसान पर शेर ने हमला कर दिया। शेर के पंजे और दांत से किसान के सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तखतपुर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया। शेर की आमद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।





इस घटना ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में शेर की मौजूदगी को लेकर विभाग को कोई जानकारी नहीं थी, जिससे ग्रामीणों को सतर्क करने की कोई पहल भी नहीं हुई।
विशेषज्ञों का मानना है कि तखतपुर सर्कल से लगे जंगलों में लगातार हो रही अवैध कटाई के कारण जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में गांवों की ओर आ रहे हैं, जिससे इंसानों और वन्यजीवों के बीच टकराव बढ़ रहा है।
