रायगढ़ टॉप न्यूज 04 मार्च। मित्तल हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल * 05 मार्च 2025 को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एवं आई.वी.एफ.सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़, आ रहें हैं। अतः प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल में संबंधित रोगों के लिए जांच एवं परामर्श ले सकते हैं।
अपैक्स हॉस्पिटल में मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर यूनिट की शुरुआत की गई है जिसमें कैंसर के मरिजो के लिए ऑपरेशन एवं किमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है तथा आयुष्मान एवं बीजू कार्ड धारी मरीज़ के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।निम्नलिखित बीमारी के स्क्रीनींग एवं इलाज के लिए संपर्क कर सकते है।
✦कैंसर से जुडी समस्याएं✦
★ ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर,
★ सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर,
★ बोन कैंसर, पेट का कैंसर,स्किन कैंसर, ओवेरियन कैंसर,कोलोन कैंसर,लिंफोमा
अग्रिम पंजियन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों *9329142501 , 9893009551 पर संपर्क कर सकते हैं।
समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
*स्थान – अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़





