रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पीडीएस के चावल की बोरियों से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में चावल को बाहर निकाल लिया गया। घटना छाल थाना क्षेत्र की है।





जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 5 बजे एडुकला की ओर से एक ट्रक कटईपाली की ओर जा रहा था। ट्रक में पीडीएस का चावल भरा हुआ था। इसी दौरान एकाएक ट्रक में आग लग गई।
आग लगने की जानकारी जब ट्रक ड्राइवर को हुई, तो वो ट्रक से बाहर कूद गया और ट्रक बाड़ी में जा घुसी। आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रक से चावल की बोरियों को बाहर निकालते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
तब तक मामले की जानकारी छाल पुलिस को लग चुकी थी। बताया जा रहा है कि ट्रक के इंजन में काफी आग लगने से करीब डेढ़ घंटे में आग को बुझाया गया। ट्रक के सामने का हिस्सा जल कर खाक हो गया। वहीं आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
