Raigarh News: 8 को होगा महापौर व पार्षदों का शपथ ग्रहण, 10 को होगा सभापति का चुनाव, कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी

0
241

रायगढ़। नगर निगम चुनाव परिणाम के लिए अधिसूचना जारी होनेे के बाद अब नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तिथि तय कर दी गई है। आने वाले 8 मार्च को महापौर और पार्षदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा जबकि उसके दो दिन बाद 10 मार्च को नगर निगम का प्रथम सम्मेलन आयोजित कर सभापति के लिए चुनाव किया जायेगा। इसके लिए हलचल तेज हो गई है और तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

नगर निगम चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को घोषित हो चुके हैं मगर अब तक नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो सका है। इसके लिए सभी को राज्य शासन से जारी होने वाले अधिसूचना का इंतजार था। लेकिन अब शपथ ग्रहण के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। नगर निगम चुनाव परिणाम के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद शपथ ग्रहण और प्रथम सम्मेलन आयोजित करने के लिए हलचलें तेज हो गई हैं। भाजपाई सूत्रों से अनुसार आगामी 8 मार्च को रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ दिलाया जायेगा। यह कार्यक्रम नगर निगम के पंजरीप्लांट स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किये जाने की बात सामने आ रही है जिसमें प्रदेश स्तर पर कई बड़े नेता और मंत्रियों के भी आने की संभावना है। जबकि इसी तरह शपथ ग्रहण के बाद 10 मार्च को नगर निगम का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया जायेगा और उसी दिन सभापति के चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी।













कांग्रेस भी उतारेगी सभापति का उम्मीदवार
सभापति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। कांग्रेस ने नगर निगम के सभापति चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है ।रविवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के सभी निर्वाचित पार्षदों के साथ हुई एक अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि कांग्रेस ने कहना है कि सभापति चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी कौन होगा, यह पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे।इसके अलावा कांग्रेस ने अपीलीय समिति के चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतारेगी।नगरनिगम रायगढ़ में अपीलीय समिति में चार सदस्य शामिल होंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here