Raigarh News: शादी का सपना दिखाकर युवती का शारीरिक शोषण, एक शादी समारोह में हुई थी मुलाकात, आरोपी गिरफ्तार

0
377

रायगढ़। शादी का सपना दिखाकर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भुनेश्वर राठिया (26) निवासी ग्राम चोढ़ा थाना खरसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला थाना चक्रधरनगर क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवती ने कल शाम थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्ष 2021 से रायगढ़ में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात ग्राम चोढा निवासी भुनेश्वर राठिया से हुई, जिसके बाद दोनों में मोबाइल पर बातचीत होने लगी।













नवंबर 2024 में आरोपी ने युवती से प्रेम का नाटक करते हुए शादी का वादा किया और उसके किराये के मकान (थाना चक्रधरनगर क्षेत्र) में आकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जनवरी 2025 तक आरोपी कई बार युवती के पास आकर संबंध बनाता रहा, लेकिन अब शादी से मुकर गया।

पीड़िता के आवेदन पर चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here