CG News: महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो की ट्रायल ले रहे ड्राइवर ने वाहनों को मारी टक्कर, बच्ची सहित तीन घायल, ड्राइवर  गिरफ्तार

0
371

भिलाई। दुर्ग जिले के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो की ट्रायल ले रहे ड्राइवर ने वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सुपेला थाना इलाके की है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12 बजे महिंद्रा शोरूम का ड्राइवर मुकुंद तरोने स्कॉर्पियो निकालकर पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था। इसी दौरान ब्रेक की जगह उसका एक्सीलेटर पर पड़ने की वजह से अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। जो सीधे सामने खड़ी बाइक और स्कूटी से टकरा गई।











हादसे में दो युवक और एक बच्ची घायल हो गए हैं। जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। जहां इलाज कराया गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, स्कॉर्पियो के नीचे फंसी स्कूटी और बाइक को निकालकर किनारे किया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर स्टाफ और ग्राहकों की गाड़ियां पार्क की जाती है। जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है। इससे अस्पताल आने जाने वाली एम्बुलेंस भी फंस जाती है। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here