Raigarh News: सड़क नहीं, गांव तक नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस, बीमार पहाड़ी कोरवा को दो युवकों ने मिलकर झाऊहा में लादकर पहुंचाया अस्पलात, काफी मशक्कत कर लाते हैं मुख्य सड़क में बीमार लोगों को

0
243

 

 











रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छुही पहाड़ का आश्रित ग्राम क्रिन्धा में सड़क खराब है। जहां एक पहाड़ी कोरवा चमरू राम कोरवा की तबियत खराब होने की स्थिति में उसे अस्पताल ले जाने दो युवकों को बुलाया गया है, झऊहा की मदद लेकर उसे को मेन रोड तक लाया गया है।

जिले में आज भी कई गांव ऐसे है जहां के ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, आलम यह है कि शासन प्रशासन के अलावा सरकार तक गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छुहीपहाड़ का आश्रित ग्राम क्रिन्धा का यह नजारा है, जहां एक पहाड़ी कोरवा चमरू राम कोरवा की तबियत खराब होनें की स्थिति में उसे अस्पताल ले जाने दो युवकों के द्वारा झकहा की मदद से छुहीपहाड से नीचे उतारा गया। यहां के रहवासी बताते हैं कि कई सालों से यहां की सड़क बहुत जर्जर है। जिस वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे यहां के रहवासी ही देशी जुगाड के जरिये बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाते हैं, यह कोई पहला मामला नहीं है। जब किसी की तबियत खराब होती है तो उसे झऊहा से कई किलोमीटर पैदल चलकर उसे अस्पताल ले जाया जाता है। कुछ दिनों पहले इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से भी इस बात की शिकायत की थी।

गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने सांसद राधेश्याम राठिया के अलावा अपने क्षेत्र के विधायक को भी सड़क बनवाने आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा भी उन्हें मात्र आश्वासन दिया गया है। अब तक उनकी सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। से गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव नों की सड़क जर्जर होनें की वजह से ग्राम पंचायत क्रिन्धा, छुहीपहाड़, सिरडाही, चापकछार, खामखां, खोमरीपानी, धवईपानी, बडखाडाड, घटवन के अलावा ग्राम पंचायत पटकुरा के ग्रामीणों को सड़क बनने से हो रही परेशानियों से निजात मिल सकती है।

पहाड़ी कोरवा के क्षेत्र में लोगों को काम मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए केन्द्र सरकार की अहम योजना जनमन के अलावा कई केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से भी सड़क, नाली, पानी जैसी कई योजनाओं के माध्यम से काम हो रहा है, लेकिन लोगों को सड़कों के लिए तरसना पड़ रहा है।

पीएमजीएसवाई और मुख्यमंत्री सड़क विकास अभिकरण के ईई वाईके मिंज ने बताया कि धरमजयगढ़ के सुदूर अंचलों में केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत सड़क बनाने के लिए कुछ मंजूरी मिली है, इसमें आने वाले समय में जल्द ही काम शुरु हो जाएगा।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here