देश

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और 6 मंत्रियों ने ने ली पद की शपथ

बीजेपी ने समारोह में चौतरफा संदेश देने की कोशिश की
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली: मंच पर मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा, खुद प्रधानमंत्री की मौजूदगी और समर्थकों से भरा-पूरा मैदान। दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में रामलीला मैदान भगवामय हो गया। भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे बरबस हवा में तैरते रहे। इस बीच राष्ट्रगान हुआ तो जनसैलाब में अप्रतीम अनुशासन देखा गया। फिर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना माइक पर आए और शुरू हो गया, शपथ ग्रहण का सिलसिला। परंपरा के अनुसार सबसे पहले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने रेखा गुप्ता ने माइक संभाला। फिर एक के बाद मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ थी।

जान लीजिए कौन-कौन बने मंत्री
रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिनका नाम मुख्यमंत्री पद की मजबूत दावेदारी थी। प्रवेश वर्मा के बाद आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। बुधवार को विधायक दल की हुई बैठक में इन सभी नामों पर मुहर लगी थी।

शपथ ग्रहण समारोह से बड़ा संदेश
दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कितने ऑप्टिक्स हो सकते हैं, उनसब पर विचार कर बीजेपी ने चौतरफा संदेश देने में कोई कोताही नहीं की। मंच पर बीजेपी और एनडीए के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड जैसे प्रदेशों से बीजेपी के मुख्यमंत्री मंच पर दिखे तो आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण की मौजदूगी भी खास रही।
स्वाति मालीवाल भी मंच पर
इन सबके बीच कैमरे ने एक और चेहरे पर नजर डाली। वो चेहरा बहुत खास है। दरअसल, मंच पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी दिखीं। मालीवाल कभी आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेहद खास हुआ करती थीं, लेकिन सीएम आवास पर ही उनके साथ हुई अमानवीय हरकत के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और आज की तस्वीर ने अलग का संदेश तो बिल्कुल साफ है- स्वाति अब बीजेपी के बेहद करीब हैं।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds