जशपुर:गम्हरिया स्कूल के पास आज सुबह हुई पिकअप और ट्रक की आपने सामने टक्कर

0
148

जशपुर:गम्हरिया स्कूल के पास आज सुबह हुई पिकअप और ट्रक की आपने सामने टक्कर

ट्रक व पिकअप के चालक गंभीर घायल अवस्था में फंसे थे गाड़ी में











एस डी ओ पी जशपुर चन्द्रशेखर परमा, स्वयं घटना स्थल पहुंच, कोतवाली पुलिस की मदद से घायलों को निकलवाया, इलाज हेतु भेजा हॉस्पिटल

आज सुबह गम्हारिया स्कूल के पास एक ट्रक व फल लदे पिकअप की आपने सामने जोड़दार भिड़ंत हो गई। जिसमे दोनो गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,।  सूचना पर जशपुर एस डी ओ पी श्री चंद्रशेखर परमा तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, व घायल ट्रक चालक को ईलाज हेतु हॉस्पिटल पहुंचवाया ।

पिकअप वाहन का चालक गंभीर अवस्था में पिकअप में फंसा था, जिसे पुलिस की टीम व उपस्थित लोगों के सहयोग से गैस कटर से गाड़ी के दरवाजे को काटकर, चालक को निकाला गया तथा तत्काल उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है । पुलिस के द्वारा ट्रैफिक क्लियर कराया जा रहा है।

दोनों घायल वाहन चालकों को सकुशल बाहर निकलकर यथा शीघ्र इलाज हेतु हॉस्पिटल पहुंचाने में एस डी ओ पी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, सहायक उप निरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक रवि, यातायात पुलिस के स्टॉफ व हाइवे पेट्रोलिंग टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here