खेल

Football Match In Kerela: फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, आतिशबाजी के चलते मैदान में फैल गई आग, 50 लोग झुलसे

Football Match In Kerela: केरल में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. मलप्पुरम जिले के अरिकोड शहर में फुटबॉल मैच के दौरान 50 से ज्यादा दर्शक आग में झुलस गए. मैच शुरू होने के ठीक पहले यह घटना हुई.

दरअसल, मुकाबले से पहले आयोजकों ने यहां जोरदार आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा. इसी दौरान पटाखे अनियंत्रित होकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच जाकर फूटने लगे. ऐसे में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दो दर्शक इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और उनका इलाज चल रहा है.

अरिकोड पुलिस ने क्या बताया?
अरिकोड पुलिस ने बताया, ‘मल्लपुरम जिले में अरिकोड इलाके के एक स्टेडियम में ‘सेवंस’ फुटबॅाल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान आतिशबाजी के कारण 50 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य लोगों की चोटें गंभीर नहीं हैं. मैच से ठीक पहले पटाखे जलाए जाने के दौरान यह दुर्घटना हुई. मैदान के नजदीक बैठे दर्शकों के बीच पटाखे गिरने से लोग झूलसे. आयोजकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 288 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाही) और 125 (बी) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला था
थेरट्टम्मल, अरिकोड में सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट का यह फाइनल मुकाबला था. इसीलिए जोरदार आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी. फाइनल मुकाबला ‘यूनाइटेड एफसी नेल्लिकुथ’ और ‘केएमजी मावूर’ के बीच खेला जाना था. इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button