Raigarh: रायगढ नगर होगा श्याममय शुक्रवार को बाबा की भव्य निशान यात्रा, महाकाल बाजा होगा मुख्य आकर्षण

0
131

निशान यात्रा के लिए श्याम मंदिर में कल से 2 दिवसीय लगाई जाएगी निःशुल्क श्याम नाम की मेहँदी

रायगढ़। फाल्गुन माह के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में श्याम जगत की संस्था श्री श्याम सरकार रायगढ़ द्वारा कृतार्थ कीर्तन का आयोजन करवाया जा रहा है। यह आयोजन का शानदार तीसरा वर्ष है। जो 20 और 21 फरवरी दो दिवसीय होगा। 20 फरवरी गुरुवार को बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जावेगी। इसके लिए युवा श्याम प्रेमी कई दिनों से तैयारी में जुटे हैं।











निशान यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए यात्रा में पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा, धमाल,डीजे और एक मुख्य आकर्षण महाकाल बाजा जो एक नयापन रहेगा मंगाया गया है। निशान यात्रा सुबह 9 बजे गांधीगंज स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ होगी और शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई श्री श्याम मंदिर रायगढ़ जाएगी एवं मंदिर में बाबा को निशाना अर्पित किया जाएगा उसके बाद समिति ने भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की है। निशान यात्रा के लिए 18 और 19 फरवरी श्री श्याम मंदिर रायगढ़ में दो दिवसीय निशुल्क मेहंदी लगाई जाएगी। आयोजको ने आग्रह किया है कि जिन भी श्यामप्रेमी को मेहँदी लगवानी हो वे श्याम मंदिर जाकर मेहंदी लगवा सकते हैं।

कार्यक्रम में दूसरे दिन 21 फरवरी शुक्रवार को बाबा के भव्य कीर्तन गुणगान का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक कन्हैया मित्तल जी को आमंत्रित किया गया है। कीर्तन ढिमरापुर चैक रोड स्थानीय रेड क्वीन में रखा गया है जो शाम 7 बजे प्रारंभ होगा। यह कीर्तन पूर्णता निशुल्क है एवं किसी प्रकार का वीआईपी कल्चर या वीआईपी पास नहीं है। जो प्रेमी पहले आएंगे पहले स्थान पाएंगे। आप सभी से अपील है अधिक से अधिक निशान यात्रा में आए एवं बाबा के कीर्तन में आए हम सब मिलकर बाबा का गुणगान करेंगे एवं फागुन उत्सव मनाएंगे।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here