Raigarh News: जमीन विवाद में भतीजे पर हमला, ईलाज दौरान के मौत, आरोपी गिरफ्तार

0
185

 

रायगढ़, 15 फरवरी 2025। थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत सोनाजोरी में जमीन हिस्सा बटवारा को लेकर 60 वर्षीय रामसाय खलखो ने अपने भाई के लड़के ईश्वर खलखो (उम्र 32 साल) पर बसूला से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, आहत को ईलाज के लिए सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराया गया था, जहां आहत ने दम तोड़ दिया । लैलूंगा पुलिस ने आरोपित रामसाय खलखो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।











कल दिनांक 14/02/25 के शाम टीआई लैलूंगा राजेश जांगड़े को ग्राम सोनाजोरी जोटोपारा में मारपीट की सूचना मिली, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ ग्राम सोनाजोरी भेजा गया । जहां आहत ईश्वर खलखो की पत्नी तारा खलखो (उम्र 20 साल) ने बताया कि इसके पति और उसके बडे़ पिता रामसाय खलखो का समलाती भूमि सोनाजोरी स्थित है । दोनों का हिस्सा बटवांरा हो चुका है, पति ईश्वर खलखो और बडे़ पिता रामसाय खलखो का जमीन हिस्सा बटवांरा को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था । बडे़ पिता रामसाय खलखो हमारे कोलाबाडी में लगे कर्रा बांस पौधा को मेरे हिस्से का है, जमीन बटवांरा नहीं दुंगा कहकर लोहे का धारदार बसूला को लेकर आया और गाली गलौच कर पति ईश्वर खलखो के सिर पर मारा जिससे सिर में चोंट लगने से काफी खून निकला और ईश्वर बेहोश हो गया था । आहत ईश्वर खलखो को ईलाज के लिये CHC लैलूंगा ले जाकर भर्ती कराया गया । घटना की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में हत्या का प्रयास का मामला अप0क्र0 48/2025 धारा 109 BNS के तहत कायम कर तत्काल पुलिस ने आरोपी रामसाय खलखो पिता सुकरू खलखो उम्र 60 साल निवासी जोटोपारा सोनाजोरी, थाना लैलूंगा, को हिरासत में लिया । आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है जिससे घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का बसूला, घटना समय पहने कपड़े आदि जप्त कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । वहीं आहत के ईलाज दौरान मौत की सूचना पर प्रकरण में धारा 103(1) BNS जोड़ा गया है, आगे की कार्रवाई जारी है ।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here