वार्ड नंबर 19: सुरेश गोयल ने लोगों से की अपील, आप सभी ने मुझे पहले भी आशिर्वाद दिया है, आप सभी का आशिर्वाद इस बार भी मिलेगा

0
140

 

रायगढ़। रायगढ़ शहर एवं वार्ड नंबर 19 के विकास की गाथा लिखने वाले वर्तमान नगर निगम चुनाव का मतदान 11 फरवरी को होने जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रचार के दौरान सभी पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी है लेकिन जहां तक आपके भाई एवं बेटे सुरेश गोयल का सवाल है मुझे आप लोग पहले भी आजमा चुके है और अभी भी मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं वार्ड नंबर 19 में बिना किसी जातिगत भेदभाव के सभी वर्गों के लिए सर्वांगीण विकास का भरपूर प्रयास करूंगा और कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।











देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रायगढ़ शहर के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी ने रायगढ़ सहित वार्ड नंबर 19 के विकास में विशेष रुचि दिखाते हुए शासन की ओर से हर संभव एवं हर किस्म का भरपूर सहयोग देने का वादा किया है। ऐसी स्थिति में मैं सुरेश गोयल भाजपा प्रत्याशी के रूप में आप सभी को आश्वस्त करते हुए यह वचन देता हूं की वार्ड नंबर 19 का संपूर्ण चहुमुंखी विकास करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य होगा तथा आपका यह भाई और बेटा आपलोगो के हर सुख-दुख में आपको हमेशा खड़ा मिलेगा।

मेरे वार्ड नंबर 19 के परिवारजनों चुनाव तो हमेशा आते-जाते रहते है लेकिन हम सभी को अपना आपसी भाईचारा बना कर रखना है किसी भी हालत में बिगड़ने नही देना है। मेरी प्रतिद्वंदी पार्टी की प्रत्याशी ने मेरे पांव छुवें और मैने उन्हे सौभाग्यवती होने का आर्शीवाद दिया। क्योंकि यह तो सनातनी हिंदू एवं सामाजिक परंपराओं के तहत हमारे मारवाड़ी समाज के संस्कार है की जब भी कोई सुहागिन बहु-बेटी हमारे पांव छुवेंगी तो हम उन्हे सौभाग्यवती का आशीर्वाद देंगे
ही। लेकिन कुछ सकुनी किस्म के शरारती लोग इस तरह की सामाजिक मर्यादाओं के विरुद्ध भी द्वेष फैलाकर हमारे वार्ड एवं नगर की शांति भंग कर माहोल खराब करने में लगे हुए है ऐसे लोगो से बचने की कोशिश करें।

मैं पुनः आप सभी से निवेदन करता हूं की शहर और वार्ड नंबर 19 के विकास को ध्यान में रखते हुए महापौर एवं वार्ड पार्षद के रूप में कमल चुनाव चिन्ह पर ही वोट देकर भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनावे। मैं जीवन भर आप सभी का ऋणी एवं आभारी रहूंगा।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here