वार्ड नंबर 19: युवा प्रत्याशी शालू को लेकर जबरदस्त उत्साह

0
470

 

शालू आदर्श पार्षद साबित होगी, लिखेगी विकास की गाथा











 

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 फरवरी। भाजपा ने 60 वर्षीय सुरेश गोयल को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसका मुकाबला कांग्रेस की 31 साल की शालू अग्रवाल से है। वार्ड के विकास व समस्या के लिए कौन योग्य और काबिल होगा। पार्षद का चयन किसी पार्टी विशेष को देख कर नही किया जा सकता। वरन ऐसे प्रत्याशी का चयन करें जो लोगों से स्नेह पूर्वक मिले, हमेशा उनकी सुने व निगम से सम्बंधित जो भी काम हो उन्हें हल करवाने में अपनी ऊर्जा लगाए, हमेशा उपलब्ध रहे।

शालू आदर्श पार्षद साबित होगी, लिखेगी विकास की गाथा
वार्ड नंबर 19 के लिए शालू अग्रवाल एक आदर्श पसंद होगी वो कहती भी हैं कि मंदिर चौक व गांधी गंज में उसका स्थाई कार्यालय होगा लोग उससे 8359912345 नम्बर पर बात कर सकते हैं वह हमेशा सेवा में उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही वार्ड वासियों को सिर्फ फोन करके सूचित करना है वह स्वयं उनके घर जाकर मिल कर उनकी समस्याओं को समझ कर उसे दूर करेंगी।

  • 19 नंबर वार्ड के लोगों के मकान के पट्टे ओर राजस्व प्रकरण अनर्गल तरीके से पेंडिंग है उन सभी केसों का निराकरण उचित तरीके से करवाया जायेगा।
  • इतवारी बाजार में नालियों का जीर्णोधार, पूरे गोलचक्र में स्ट्रीट लाइट के साथ 30 फूट की चौड़ी सड़क, वार्ड के रहवासियों की गाडिय़ों की पार्किंग की उचित व्यवस्था होगी।
  • गांधी गंज की गोलचक्र की सड़क चौड़ीकरण करवाना नितांत आवश्यक है यहां के निवासियों को भी गाडिय़ों की पार्किंग हेतु उनके घर के सामने न्यूनतम निगम शुल्क पर जगह उपलब्ध कराना।
  • गद्दी चौक से कोष्टापारा तक स्ट्रीट लाइट को अपग्रेड करवाना, घरों के कचरे का उचित निदान करना।
  • मंदिर चौक से अग्रोहा भवन के आगे तक सिमेंटेट सड़क का निर्माण, यहां की स्ट्रीट लाइट का जीर्णोद्धार व कचरे का उचित निदान शालू की प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा वार्ड की अनेक मुलभूत समस्याओं का निराकरण होग।
  • किसी भी समस्या के निराकरण के लिए संघर्ष करना शालू का स्वभाव रहा है जब गल्र्स कॉलेज की प्रसिडेंट बनी तो वहां बहुत सारी समस्याओं से गल्र्स जूझ रही थी जैसे गल्र्स हॉस्टल का निर्माण, क्कत्रष्ठष्ट्र कोर्स का प्रारंभ, लेडीज केंटीन, महिला सुरक्षा गार्ड व महिलाओं के हित में बहुत सारे कार्य उसने किए।

सभी के सहयोग से होगा वार्ड और समाज के लिए बेहतर काम
शालू सामाजिक कार्यों व महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा सक्रिय रही चाहे वो श्री अग्रसेन जयंती में सहभागिता हो या समाज के कोई भी सांस्कृतिक या सेवाभावी आयोजन हो, शालू को इस मामले में अग्रवाल समाज के लोग पूरे 100 नंबर देते हैं।
शालू का कहना है कि इस वार्ड के पार्षद होने के नाते हमेशा आपकी सेवा भावी विचार ही रखूंगी क्योकि यहा से मेरा राजनीतिक पदार्पण होना है और मुझे मेरे समाज, शहर के लिये अच्छा करते हुवे आगे बढऩा है क्योंकि मेरी उम्र अभी दौड़ भाग कर अपने आप को साबित करने की है ताकि मेरा भविष्य उज्जवल होवे व मैंं अपने स्वभावनुसार सभी के समस्याओं हेतु संघर्ष करते हुए मेहनत से आगे अपना भविष्य बना सकूं।
मेरी सोच में हम सभी विकास की ही सोच रखते है फिर चाहे वो आदरणीय विद्यायक जी हो या एक सामान्य पार्षद, हम सभी मिलकर ही रायगढ़ को सुसज्जित व समृद्ध रायगढ़ बनाना चाहते हैं इस हेतु हमारे विधायक जी का भी सहयोग लेना मेरी प्राथमिकता ही रहेगी। मैं इसमें दलगत राजनीति की पक्षधर नही हूं मेरे वार्ड की पार्षद अगर मैं हूं तो हमारे शहर के विधायक भी हमारे ही है और वार्ड पार्षद भी उनके साथ ही होता है।

वार्ड की सेवा और समाज के उत्थान में युवा भूमिका जरूरी- प्रदीप गर्ग
कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग का मानना है कि शालू का इस उम्र में पार्षद चुनाव से अपने समाज सेवा के भाव को आगे बढ़ाना निश्चय ही समाज के लिये अच्छा संकेत साबित होगा। इसी तरह अग्र समाज के युवा महिलाओं को आगे आना चाहिये क्योंकि आज के युवा ही आगे अग्र समाज का नेतृत्व करेंगे। अत: इस प्रकार के प्रयास से ही उनका अनुभव बढ़ेगा और वे समाज की बेहतरी में अपना योगदान देंगे। हमे इनका सदैव साथ देते हुवे इन्हें आगे बढऩे हेतु आशीर्वाद देना चाहिए।

शालू की प्रतिभा उसकी योग्यता और काबिलियत का प्रमाण- हरमीत घई
सिख समाज के सशक्त हस्ताक्षर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरमीत घई का सोचना है कि शालू एक प्रतिभाशाली युवा महिला है जिनके स्वभाव में संघर्ष का जुनून दिखता है। कांग्रेस ने एक सशक्त महिला नेत्री का चयन कर स्वस्थ्य राजनीति का संदेश दिया है शालू वार्ड के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी इससे कांग्रेस को और मजबूती भी मिलेगी हर युवा महिला को राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिये।

 

समस्याओं का तुरंत निदान करे, वार्डवासियों को चाहिए ऐसा पार्षद- राजेश भारव्दाज
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश भारद्वाज का मानना है कि पार्षद का चयन वार्ड के निवासियों का व्यक्तिगत ही होता है इसमें पार्टी विशेष की भूमिका का महत्व कम होता है वरन यह देखा जाता है कि कौन हमारी बातों को सुनेगा, हमसे व्यवहार अच्छा रखेगा,व हमारा फोन उठाने में चिड़चिड़ापन नहीं करेगा, युवा वर्ग का आगे आना समाज की बेहतरी के लिये आवश्यक है ताकि वे सामाजिक उत्थान में अपना योगदान देते रहे।

 

सेवा का जनून ही शालू को वार्ड का पार्षद बनाएगा- अरुण गुप्ता

पूर्व विधायक कृष्ण कुमार गुप्ता के पुत्र वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस ने एक ऐसी युवा नेत्री को शहर के मध्य वार्ड से अपना उम्मीदवार बनाया है जिसने गल्र्स कालेज में प्रसिडेंट का चुनाव जीत वहा की अनेक समस्याओं का हल निकाला शालू में एक सफल नेतृत्व के सभी गुण देखने को मिलते है और युवा होने के नाते शालू में सेवा का जनून है जो उसे वार्ड का पार्षद बनाएगा।

गांधी गंज को शालू के रूप में नया राजनीतिक नेतृत्व मिलेगा- संतोष राय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष राय का कहना है कि सही मायने में तो पार्षद की भूमिका वार्ड के सेवक की होती हे लेकिन यही राजनीतिक नेतृत्व की पहली सीढ़ी है शालू के रूप में वार्ड वासी अपने लिए एक सही पार्षद का चयन तो करेंगे ही साथ ही अग्र समाज को एक योग्य व काबिल महिला समाजसेवी मिलेगी। शालू युवा प्रत्याक्षी है जो वार्डवासियों की तकलीफों का निदान व हर सुख दुख में साथ निभाने में पूरी तरह सक्षम है। निगम का उनके कार्य,व वार्ड की साफ सफाई हेतु पूरी ऊर्जा के साथ समय दे सकती है ऐसे कामों के लिये युवा और ऊर्जा वान होना जरूरी है शालू एक युवा व संघर्षशील महिला है हमें उसका साथ देना चाहिये।

शालू अग्र समाज की महिला नेत्री- सुषमा डालमिया
वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद सुषमा डालमिया का कहना है कि आज की नारी शक्ति किसी से कम नही वो कंधे से कंधा मिला समाज सेवा व सामाजिक प्रतिष्ठा के उत्थान में अपना योगदान अनेक मंचों के द्वारा दे रही है। अग्र समाज की इन महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ जनसेवा का उद्देश्य ले अपना मुकाम बनाना चाहिये, जिसका सशक्त माध्यम राजनीति में पदार्पण भी है इससे समाज की सहभागिता राष्ट्र उत्थान में बढ़ेगी।

 

    ये सभी टिप्पणियां और आंकलन साबित करता है कि शालू वार्ड नंबर 19 की पार्षद बनने की पूरी काबिलियत एवं योग्यता रखती है उसका सही मूल्यांकन वार्ड वासी करे और भारी मतों से उसे चुनाव जीता कर अपने लिए नेता नहीं एक सेवक का चयन करे ताकि सालों से रुके वार्ड के विकास को गति मिल सके।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here