रायगढ़

Raigarh News: बजट-2025 में छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों और पर्यटन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं :- ओपी चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा बजट में GYAN की झलक, मध्यमवर्गीय वर्ग को मिला लाभ

वित्त मंत्री ओपी ने बजट को सराहनीय बता प्रधान मंत्री मोदी वित्त मंत्री सीता रमण का आभार जताया

रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए 3 प्रमुख स्तंभों- लोकतंत्र, युवा जनसंख्या व मजबूत आर्थ‍िक मांग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमें GYAN को समाहित किया गया, जिसमें G (गरीब), Y (युवा), A (अन्नदाता) व N (नारीशक्ति)। इन सभी को समृद्धि और समान अवसर देने के लिए योजनाएं बनाई गई है।बजट में पीएम-स्वनिधि योजना के प्रावधान से 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा पहुंचेगा। इस योजना को बैंक द्वारा ऋण सुविधा एवं 30 हजार की सीमा के साथ यूपीआई लिंक क्रेडिट कार्ड्स और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा। केंद्रीय बजट-2025 में छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों और पर्यटन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई हैं। नवा रायपुर में मेडिसिटी का निर्माण और उच्च अधोसंरचना बजट से राज्य में समृद्धि का रास्ता खुलेगा। इस सराहनीय बजट के लिए प्रधान मंत्री मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा सभी एमएसएमई के लिए वर्गीकरण से संबंधित निवेश और कारोबार की सीमाओं को क्रमशः 2.5 और 2 गुणा तक बढ़ाया जाएगा।
बजट में सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए किए जाने का कदम ऐतिहासिक है। केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर में छूट का निर्णय करदाताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगा, जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा, यह निर्णय करदाताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और वे अपनी आय का बेहतर उपयोग कर सकेंगे।किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये व प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत 1.7 करोड़ किसानों को मदद दी जाएगी। बजट में सरकार ने आम जनता के लिए खजाने का मुंह खोल दिया।केंद्रीय बजट आत्मनिर्भरता, समावेशिता और ग्रामीण उत्थान का प्रतीक है। गरीब कल्याण, किसानों की भलाई, महिलाओं के सम्मान व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।इस आम बजट में ग्रामीण विकास, किसान सशक्तिकरण और देश की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।बजट से मध्यम वर्गीय की जेब भरेगी। वही आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी। इस बजट में देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगी और बचत कैसे होगी, विकास के भागीदारी कैसे बनेंगे। इन तमाम बिंदुओं पर बहुत मजबूत नींव रखता है.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button