खेल

IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टी20, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन

India vs England, 4th T20I: आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और आज चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. मैच का टॉस शाम साढ़े 6 बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी.

इस सीरीज का पहला और दूसरा टी20 टीम इंडिया ने जीता था. वहीं तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी. ऐसे में आज सूर्यकुमार यादव की टीम बाजी अपने नाम कर सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं अंग्रेजों की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी. हालांकि, पुणे में टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है.

पुणे के इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. भारत ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक चार टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को दो मैचौं में जीत मिली है और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज भी भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

पुणे पिच रिपोर्ट (Pune MCA Pitch Report)

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मदगार साबित हो सकती है. यहां बीच के ओवरों में स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिल सकता है. मैदान इतना बड़ा नहीं है, ऐसे में छक्के-चौके लगाना भी यहां इतना मुश्किल नहीं रहता है. ओस का प्रभाव यहां रह सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली यहां पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.

रिंकू सिंह हो गए फिट, फिर होंगे बदलाव

भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि युवा फिनिशर रिंकू सिंह फिट हो गए हैं. वह आज खेलते दिखेंगे. ऐसे में ध्रुव जुरेल की टीम से छुट्टी होना कंफर्म है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह पर शिवम दुबे या फिर रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/रमनदीप सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

बिना बदलाव के उतर सकती है इंग्लिश टीम

इंग्लैंड ने इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है, लेकिन इंग्लिश टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. अगर जैकब बीथल फिट हो जाते हैं तो फिर उन्हें जैमी स्मिथ की जगह मौका दिया जा सकता है. अगर वह फिट नहीं होते हैं तो फिर सेम टीम के साथ अंग्रेज उतर सकते हैं.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल/जैमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button