रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दलदल में फंसे एक हाथी के बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा रेंज का है।
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के पानीखेत के राजस्व विभाग की जमीन में बने मुसबहरी डेम में छोटे हांथी शावक की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया है दलदल में फंसकर मरने वाले शावक हांथी की उम्र लगभग 1 से 2 साल बताई जा रही है
बता दे की विगत कुछ महीनों से पानी खेत के जंगल के रास्ते हांथीयों का आवागमन जारी है वन विभाग के बीट में पदस्थ कर्मचारी हांथीयों पर नजर बनाये हुए है बावजूद हांथी के डेम के रास्ते में आना जाना जारी है डेम रास्ते में चलने के कारण आज फिर एक हांथी शावक की मौत हो गई है।
बता दे कुछ दिन पूर्व इसी डेम में नन्हे हांथी की डेम के दलदल में फंसकर मौत हो गई थी आज फिर हांथी की मौत से वन विभागमें हड़कंप मचा दिया है. घरघोड़ा वन अमला मौके पर पहुंच गया है आगे की कार्यवाही में जुट गई है