Raigarh: 21 को अमर शहीद हेमू कालाणी को देंगे शहरवासी विनम्र श्रद्धांजलि 

0
73

 

रायगढ़।  देश के खातिर अपने प्राणों को न्योछावर  करने वाले भारत मां के लाडले सपुत एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत अमर शहीद हेमू कॉलोनी का 82 वां शहादत दिवस आगामी 21 जनवरी दिन मंगलवार सुबह 11 बजे शहर के अमर शहीद हेमू कॉलाणी चौक में मनाई जाएगी। जिसमें रायगढ़ सिंधी समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस चक्रपथ मार्ग पर हेमू कालाणी चौक में उनकी प्रतिमा पर  पुष्प माला अर्पण कर धूप अगरबत्ती जलाकर व मौन धारण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। वहीं अमर शहीद हेमू कालाणी को जब फांसी देते समय उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उन्होंने इच्छा प्रकट की और हंसते हुए कहा था कि मुझे फांसी के फंदे पर चढ़ने के लिए किसी भी जल्लाद की जरूरत नहीं यह फांसी का फंदा नहीं मेरे लिए भारत माता की फूलों की माला है कहते हुए खुद अपने गले में फांसी का फंदा डाल दिया और देश के खातिर शहीद हो गए। ऐसे भारत मां के लाडले महान सपूत को रायगढ़ सिंधी समाज एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प फूल चढ़कर शत-शत नमन कर दो मिनट का मौनधारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here