रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। जनसम्पर्क विभाग में भी अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जारी तबादला आदेश में संयुक्त संचालक जितेंद्र नागेश को रायपुर से धमतरी भेजा गया है।
प्रदेश में नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले जनसंपर्क अधिकारियों का तबादला किए जाने की प्रक्रिया चुनावी तैयारियों का हिस्सा है। चुनावी आचार संहिता लागू होने से पहले यह कदम प्रशासनिक दृष्टि से आमतौर पर उठाया जाता है, ताकि चुनावी कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। जनसंपर्क अधिकारियों के तबादले से संबंधित 6 जिलों में हुए बदलावों का उद्देश्य चुनाव के दौरान सही जानकारी और सूचना का प्रसार करना है।
चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने के लिए प्रशासन अपनी तैयारियों को सुदृढ़ कर रहा है।