छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा उलटफेर किसी भी क्षण: संवेदनशील पदों पर SPS अधिकारियों की वापसी तय

0
341

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा उलटफेर किसी भी क्षण: संवेदनशील पदों पर SPS अधिकारियों की वापसी तय

छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग का बहुप्रतीक्षित फेरबदल एक बार फिर चर्चा में है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ इलाकों में भेजे गए राज्य पुलिस सेवा (SPS) के अधिकारी अब प्रमुख और संवेदनशील पदों पर वापसी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों का कांग्रेस सरकार के कार्यकाल से करीबी रिश्ता था, जिसके कारण उन्हें पहले हाशिए पर धकेल दिया गया था।









सूत्रों के मुताबिक, इस फेरबदल में करीब 30 SPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें एडिशनल एसपी (ASP) और डिप्टी एसपी (DSP) रैंक के अधिकारी प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि इस सूची को दो रात पहले अंतिम रूप दे दिया गया था, जिसमें कई अधिकारियों को संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में तैनात करने की सिफारिश की गई है। इस फेरबदल से विवाद और बहस की पूरी संभावना है।

इसके अलावा, टीआई (थाना प्रभारी) रैंक के अधिकारियों के नए पदस्थापन आदेश भी इस सूची का हिस्सा होंगे। पिछली बार दिसंबर 2024 में 12 और 27 तारीख को जारी हुए टीआई के तबादला आदेशों ने काफी विवाद खड़ा किया था। इन आदेशों से विभागीय असंतोष इतना बढ़ गया था कि कई वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी ऐसे ही विवाद सामने आने की संभावना है। अंतिम सूची किसी भी समय सार्वजनिक की जा सकती है, और इसके साथ ही एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल मचने की पूरी उम्मीद है।

अस्वीकरण: आखिरी समय में बदलाव और देरी होना छत्तीसगढ़ में कोई नई बात नहीं है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here