सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ से हिरासत में, ट्रेन में RPF ने पकड़ा

0
1574

 

रायपुर। बालीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को आरपीएफ छत्तीसगढ़ ने हिरासत में लिया है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपित की फोटो जारी की थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।









संदिग्ध राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव का बताया जा रहा है। अभी संदिग्ध से पूछताछ जारी है। संदिग्ध युवक को ट्रेन यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ जल्द ही राजफाश कर सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अभी तक मामले में क्या हुआ
गुरुवार की रात 2 बजे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स घुसा था। चोरी के इरादे से घुसे हमलावर ने एक्टर पर चाकू से हमला किया। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अभिनेता की सर्जरी की गई थी। फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं।

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में फिलहाल पूछताछ और जांच जारी है। इस मामले में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 35 टीमें लगाई हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here