Raigarh: मकर संक्रांति महापर्व पर लीनस क्लब ने जरूरतमंद लोगों को दिया उपहार 

0
176
रायगढ़।  समाज सेवा के क्षेत्र में प्रतिपल समर्पित होकर जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी लीनस क्लब रायगढ़ प्रगति के सदस्यों ने मकर संक्रांति एवं पोंगल के उपलक्ष्य के पावन अवसर पर जनसेवा ही जिंदगी की खुशी है अशआर को चरितार्थ करते हुए विगत दिवस समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया।
पुलकित हुए जरूरतमंद – – क्लब के सदस्यों ने शहर के शनि मंदिर, साई मंदिर, एवं हनुमान मंदिर के बाहर बैठे हुए जरुरतमंद लोगों को तिल लड्डू ,मुर्रा लड्डू एवं बिस्किट का प्रसाद पर्व की खुशी में वितरण किया साथ ही ठंड मौसम का ख्याल रखते हुए उनकी जरुरतों को प्राथमिकता देते हुए गर्म शाल भी दिए। जिसे पाकर जरुरतमंद बुजुर्ग पुरुष ,महिला एवं बच्चों की आँखों में खुशी झलकी वहीं उन सभी लोगों ने क्लब के सभी सदस्यों को दिल से आशीर्वाद व धन्यवाद भी दिया।
सेवा से मिलता है सुकून – – क्लब के सभी सदस्यों का कहना है कि समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा कार्य करने से दिल से खुशी एवं सुकून का अनुभव होता है और साथ में हम सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। वहीं इस पुण्य के नेक कार्य में क्लब की अध्यक्ष लीनस पुष्पा महमिया चार्टर प्रेसिडेंट हेमा शाह सचिव बबीता शर्मा चेयरपर्सन सविता गेरा और चेयरपर्सन रेनू बेरीवाल सहित अनेक सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here