Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल के सामने से चोरी हुई बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

0
187

रायगढ़ न्यूज 15 दिसंबर । कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी सुशील देवांगन (39 वर्ष) सिदारपारा, थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार किया, जो बाइक को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था।

घटना 12 दिसंबर की रात की है, जब जिला अस्पताल के सामने से निराकार चौहान (61 वर्ष), निवासी सोनिया नगर, की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (नंबर CG 13 M 9050) चोरी हो गई थी। मोटरसाइकिल मालिक ने 14 दिसंबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, निराकार चौहान अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए मोटरसाइकिल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास खड़ी कर गए थे। वापस आने पर देखा तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच शुरू की।









मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर बाइक चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय किए गए मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने आरोपी सुशील देवांगन को रेलवे स्टेशन के पुराने पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया। सुशील चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने चोरी की गई बाइक को जब्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाइक चोरी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

कोतवाली पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा
कोतवाली पुलिस की टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह मामला सुलझा। चोरी के मामलों में इस तरह की कार्रवाई आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करती है। कार्यवाही में निरीक्षक सुखनंदन पटेल प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे तथा कोतवाली और साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here