बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: सर्व हिन्दू समाज एकता मंच ने निकाली जन आक्रोश रैली

0
56

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: सर्व हिन्दू समाज एकता मंच ने निकाली जन आक्रोश रैली

सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष हुए शामिल









राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

रायगढ़ टॉप न्यूज 03 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के विरोध में रायगढ़ में सर्व हिंदू समाज एकता मंच के बैनर तले हिंदू संगठनों के लोगों सड़क पर उतर आए और आक्रोश रैली निकाली। यह रैली मंगलवार को बेटी बचाओ चौक (स्टेशन चौक) से निकली और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हेमू कलाणी चौक पहुंची जहां राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है।

हिन्दू समाज द्वारा मंगलवार को को नगर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक (स्टेशन चौक) में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए सर्व हिंदू समाज एकता मंच के बैनर तले महारैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए हेमू कलाणी चौक पहुंची जहां रायगढ़ जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में मातृशक्ति,युवाशक्ति,आम जनमानस के रूप सकल हिन्दू समाज सड़क पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त कार्यक्रम में संत समाज से श्री राकेश आचार्य एवं विभिन्न समाज के प्रमुख बंधु भगिनी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

रैली के माध्यम से लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाए। उन्होंने यह भी मांग की कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले चार महीनों में हिंदुओं पर हमलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इन घटनाओं ने भारतीय हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है। बांग्लादेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे पूरे भारत में आक्रोश की लहर है।

जैसा कि सबको विदित होगा विगत कुछ समय से बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैँ. इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को अपराधियों की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है. उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है. विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में तोड़फोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैँ. यहाँ तक की हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैँ. उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है. इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है. वहीं तथाकथित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जैसे आंख बंद किए हैँ, उनका मौन ऐसे संगठनों की भूमिका को सन्देहास्पद सिद्ध करता है. पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे इस अमानवीय घटनाक्रम के विरुद्ध देशभर में हिन्दू समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए इस विषय को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से संज्ञान में लाकर केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here