Raigarh News: किराना दुकान में चोरी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

0
110

रायगढ़ । पुसौर पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम तेतला स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

घटना की शिकायत ग्राम कोड़ातराई निवासी विकास कुमार गुप्ता ने 22 सितंबर 2024 को पुसौर थाना में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर की रात अपनी दुकान बंद करने के बाद घर लौटे थे। अगली सुबह दुकान पहुंचे तो पाया कि शटर टूटा हुआ है। दुकान से दैनिक उपयोग की वस्तुएं, मिठाइयां, 10,000 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू चोरी हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए 3-4 संदिग्ध दिखाई दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।























पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में साइबर सेल और पुसौर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की। पहले कोमल डनसेना को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपने साथियों जैकी खान, सुमित जायसवाल और सतीश यादव का नाम उजागर किया। इन आरोपियों ने बताया कि चोरी की योजना सतीश यादव की कार (नंबर CG 13 C 8295) में ग्राम तेतला आकर बनाई गई थी। चोरी किए गए सामान, जिनकी कुल कीमत करीब ₹30,000 है, को बरामद कर लिया गया था।

फरार आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू की तलाश में पुलिस जुटी थी, जिसे 28 नवंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही इस चोरी के मामले में सभी आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू पिता लक्ष्मी प्रसाद निषाद उम्र 28 साल निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ अब कानून की गिरफ्त में हैं। पुसौर पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे और उनकी टीम की सूझबूझ ने अहम भूमिका निभाई।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here