Raigarh News: शिक्षा चिकित्सा की सुविधाओं के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल,पर रायगढ़ स्टेडियम में खेल सुविधाओं के लिए 13 करोड़ 23 लाख की स्वीकृति

0
27

स्केटिंग रिंग, एथलेटिंक्स ट्रैक सहित हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

रायगढ़:- बुनियादी सुविधाएं शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में विकास कार्य हेतु स्वीकृति के बाद वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की पहल पर अब रायगढ़ स्टेडियम में खेल अधोसंरचना के विकास के लिए 13 करोड़ 23 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति राशि से स्टेडियम में विभिन्न खेल सुविधाओं के साथ स्केटिंग रिंग और एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।























रायगढ़ में स्थानीय विधायक और वित्त मंत्री श्री चौधरी की पहल पर लगातार शिक्षा चिकित्सा एवं खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु स्वीकृति दी जा रही है। इस कड़ी में वित्त विभाग ने रायगढ़ स्टेडियम में आर्चरी ग्राउंड, रोल बॉल, कबड्डी और प्रशिक्षण ग्राउंड, दौड़ने का ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, टॉयलेट ब्लॉक, सीसीटीवी कैमरे, स्केटिंग रिंक, स्विमिंग पूल का पुनर्विकास और स्विमिंग पूल के लिए फिल्टर प्लांट निर्माण के लिए 13 करोड़ 23 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की है।

आर्चरी ग्राउंड, रोल बॉल और कबड्डी ग्राउंड तथा अन्य प्रशिक्षण सुविधाओं के निर्माण के के साथ-साथ हाई-एंड तकनीकी सुविधाएं जैसे कि सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी प्रदान की जाएंगी। स्विमिंग पूल का पुनर्विकास और फिल्टर प्लांट की स्थापना से खेल सुविधाओं में सुधार होगा और खिलाड़ी बेहतर वातावरण में अभ्यास कर सकेंगे। स्टेडियम का काम पूरा होने के बाद रायगढ़ में एक आधुनिक खेल केंद्र स्थापित होगा, जिससे न केवल खेलों से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा , बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को खेल को विकसित करने की संभावनाएं बढ़ेगी जिससे वे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलो में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते है।रायगढ़ में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मिल सकेगी।

रायगढ़ के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है ओपी चौधरी
जनता की बुनियादी सुविधाएं शिक्षा चिकित्सा खेल सड़क से सुविधाओं के विस्तार के जरिए स्थानीय विधायक ओपी चौधरी रायगढ़ का चहुमुखी विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। रायगढ़ के चारों ओर सड़को का निर्माण तेज गति से शुरू हो चुका रायगढ़ विधान सभा में सड़को हेतु करोड़ों रूपये स्वीकृत किए जा चुके वही मेडिकल कॉलेज में आवश्यक उपकरणों के लिए करोड़ों की स्वीकृति दी जा चुकी वही शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी लाईब्रेरी नालंदा परिसर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका हैं। आम जनमानस से जुड़ी सुविधाओं के लिए ओपी सतत प्रयत्नशील है



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here