Raigarh News: छाल रेंज के हाटी गांव में दिखा हाथियों का बड़ा दल, कई गांव के ग्रामीणो को सावधान रहने दी गई चेतावनी

0
226

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले हाटी बीट में शुक्रवार की दोपहर जंगली हाथियों के एक बड़े दल का वीडियो सामने आया है। हाथियों का यह दल हाटी से सिथरा मैन रोड़ पर रेल मार्ग पर देखा गया हैं। इस दल में कुल 50 हाथी है और ये वही हाथी दल है जिसमें से एक हाथी शावक की कल पानी में डूबने से मौत हो गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज  पहली बार हाथियों का सबसे बड़ा झुंड नजर आया है। यहां 50 हाथियों का विशाल झुंड एक साथ देखा गया है। जंगली हाथियों का झुंड ग्राम हाटी से सिथरा मुख्य मार्ग पर पहुंचा है। जिससे आसपास के गांव के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल इसी दल में से एक हाथी शावक की तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई थी। फिलहाल हाथियों का यह दल रेल कॉरिडोर के आसपास मौजूद हैं। इस महादल को देखकर लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो ये झुंड बनाकर मृत नन्हें शावक को ढूंढने निकले हों।























इस झुंड में छोटे-छोटे हाथी शावक भी शामिल हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छोटे से लेकर बड़े दंतैल हाथी तक सभी नजर आ रहे हैं। हाथियों के इस महादल को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। लोगों को इस जंगल मार्ग से होकर आवाजाही बिल्कुल नहीं करने की सलाह दी गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here