Raigarh News: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी के शावक की मौत, आला अधिकारी मौके पर
रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल ऐसे तो हाथियों के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखता है। जहां हाथी मानव द्वन्द के किस्से सूनने देखने को मिलती ही रहतीं हैं। धर्मजयगढ़ वन मण्डल के छाल वन परिक्षेत्र के हाटी गाँव के पास तालाब में हांथी शावक का शव मिला है। बच्चा हांथी की उम्र 3 से 4 महीने का बताया जा रहा है। शावक हाथी का शव मिलन से हड़कंप मच गया है।
धरमजयगढ़ वन मण्डल में हाथियों का मौत का सिलसिला जारी है ऐसे में वन विभाग के उच्च अधिकारीयों की भी लापरवाही नजर आ रही है। छाल परिक्षेत्र के 545 पीएफ़ में जंगल के अंदर वन्य जीवों के लिए बनाएं गए तालाब में हाथी के बच्चे की पानी में तैरती लाश मिली है।
आपको बता दे की सप्ताह भर के भीतर धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से ही हांथी के कंकाल मिलने की खबरे सामने आई थी, उसके बाद आज फिर हांथी की मौत वन विभाग की निष्क्रियता को उजागर करता है जबकि शासन द्वारा हांथीयों के बचाव के लिये अनेक उपाय कर फंड जारी किया जाता है। अब देखना होगा नन्हे हाथी के बच्चे हाथी की मौत पर सरकार और विभाग जिम्मेदार पर किस तरह की कार्यवाही करती है।