रायगढ़। जिले में दो शराबी शिक्षकों के खिलाफ शाला विकास समिति के अध्यक्ष आज दोपहर अपने साथी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोनों शराबी शिक्षकों से स्कूल से हटाने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कांशीचुंआ गांव के मिडिल स्कूल के शिक्षक भास्कर भूषण सिदार, और प्राथमिक शाला के शिक्षक हेमसुंदर सिदार के खिलाफ शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत लेकर जिलाधीश के पास पहुंचकर उक्त दोनों शिक्षकों से स्कूल से हटाने की मांग की गई है। ताकि कांशीचुंआ गांव के स्कूल में अध्ययनत बच्चों का भविष्य बिगड़ने से बच सके।
कांशीचुंआ शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामभगत निषाद ने बताया कि प्राथमिक शाला और मीडिल स्कूल में दो शराबी शिक्षक हैं। दोनों शराब के नशे में स्कूल पहुंचते जरूर हैं लेकिन बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल में सोते हैं और जब मन चाहे घूमते फिरते रहते हैं। दोनों शिक्षकों के शराब में धुत्त रहने की वजह से बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। मिडिल स्कूल के शिक्षक भास्कर भूषण सिदार, और प्राथमिक शाला के शिक्षक हेमसुंदर सिदार दोनों शिक्षकों से स्कूल के अन्य स्टाफ तक परेशान हैं।
पहले भी की जा चुकी है शिकायत
रामभगत निषाद ने यह भी बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ 2021 से शिकायत करते आ रहे हैं। न ब्लाक शिक्षा अधिकारी कुछ कार्रवाई कर रहे है और न ही जिला शिक्षा अधिकारी भी कुछ कार्रवाई कर रहे हैं। इसलिये अब वो लोग सीधे रायगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे हैं। रामभगत ने बताया कि दोनों ही स्कूलों में कुल 250 बच्चे हैं। दोनों शिक्षकों को अगर स्कूल से नही हटाया गया तो आने वाले दिनों में पूरे गांव के ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे।
जांच के बाद होगी कडी कार्रवाई
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बीके राव ने बताया कि मीडिया के द्वारा मुझे इस बात की जानकारी मिली है कि दो शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच उपरांत कडी कार्रवाई की जाएगी।