Raigarh News: जिले में अवैध रेत खनन और तस्करी के खिलाफ एनएसयूआई ने कलेक्टोरेट के सामने किया प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

0
149

 

रायगढ़।। प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद जिले के समस्त रेत घाट बंद चल रहे है जिससे रेती अनुपलब्ध दिखाते हुए तस्करों के द्वारा अवैध रूप से रेत घाट पूरे रायगढ जिले मे चलाया जा रहा है।
लेबडा, रानीगुडा व बाइंग इन घाटो मे ही हर दिन सैकङो गाडिय़ा निकल रही है जिसकी शिकायत वहा के ग्रामीणो ने भी की थी ऐसी और बहुत से अनेक घाट है, जो खनिज विभाग व एन जी टी के नियमों को ताक में रखते हुए पोकलेन नदी में उतार कर रेत हर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और डंफर से अवैध रूप में रेती का तस्कर किया जा रहा है।























इन सबको जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त है जिससे शासन को करोड़ो रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है । एनएसयूआई ने तत्काल ऐसे अवैध परिवहन और अवैध घाटों को बंद कर रेत तस्करो पर कडी कारवाही करने की मांग की है।
अन्यथा एनएसयूआई जल्द ही बडा प्रदर्शन करेगी
जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष जग्गू ठाकुर, लोकेश देवांगन,गौरव साव,बलराम गोंड,कौशल मैत्री, मीनू गुप्ता, सुशांत गुप्ता, आदेश कश्यप,मनीष गुप्ता, नैमिष भोय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here