रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास सोमवार की शाम को हुए एक दिल दहला देने वाले अपराध ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या किस कारण से हुई, इसका अभी तक राजफाश नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद को सुलझाने पहुंचे एक युवक को बदमाशों ने अपहरण कर लिया और फिर उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर चाकू से हमला करके जान से मार दिया।
विवाद के बाद हत्यारों ने किया हमला
पुलिस के मुताबिक, मारे गए युवकों में एक आमासिवनी के हरीश सागर और दूसरे ओडिशा के रोहित सागर हैं। हरीश के भाई आदित्य ने बताया कि सोमवार शाम को आमासिवनी शराब दुकान के पास कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे। हरीश इस झगड़े को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन अचानक विवाद और बढ़ गया। इसके बाद, हरीश वहां से वापस लौट आया, लेकिन उसी दौरान बदमाशों ने रोहित को पकड़कर चाकू मार दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
घटना के बाद हरीश के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के बजाय, उनके ही परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। हरीश के पिता और चाचा को पुलिस ने जबरन थाने ले जाकर दुर्व्यवहार किया। परिवार के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने इस मामले में अपराधियों को पकड़ने में लापरवाही कर रही है और उल्टा उनके परिवार को परेशान कर रही है।
गवाही देने पर परिवार पर हमला
रायपुर में हत्या के मामले में गवाही देने पर एक परिवार पर हमला किया गया है। आरोपितों ने लोहे की पाइप, पत्थर और डंडे लेकर घर में घुसे और परिवार वालों पर हमला कर दिया। इन घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले वालों ने पीड़ित परिवार की जान बचाई है। घटना के बाद घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने जानलेवा हमला का केस दर्ज किया है।