RAIGARH: ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

0
14

 

रायगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा आयोजित विशेष सभा से हुई ।























सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या महोदया अलका गोडबोले जी ने पंडित नेहरू जी, ओ.पी. जिंदल जी और ज्ञान की देवी माता सरस्वती जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य, गीत ने तो बच्चों को भाव विभोर कर दिया। शिक्षक मंच पर थे और बच्चों के लिए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। इसी श्रृंखला में प्राचार्या महोदया जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया कि बच्चे नेहरू जी को प्यार से चाचा कहकर बुलाते थे और नेहरू जी भी उनसे बहुत प्यार करते थे। नेहरू जी एक महान व्यक्ति और नेता होने के बाद भी बच्चों से मिलते थे। इस कारण उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा बच्चों के प्रति नेहरू जी के प्यार से संबंधित कई घटनाएँ सुनाई और बच्चों को नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा तथा उन्हें बाल दिवस की बधाइयाँ दी।

शिक्षकों ने हिंदी रीमिक्स गानों पर नृत्य के साथ ऊर्जावान और सुंदर चाल से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात चाचा नेहरू जी की प्रशंसा में एकल गीत प्रस्तुत किया गया जिन्होंने देश को एक नए और गौरवशाली भविष्य की ओर अग्रसर किया। हिंदी भाषण के द्वारा छात्रों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हिंदी प्रहसन और हास्य चुटकुलों से तो बच्चे हँसते-हँसते लोट-पोट हो गए।

बच्चों को सक्रिय भागीदार बनने के लिए उनके लिए भी इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेहंदी, रंगोली ,सलाद बनाना आदि। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह पूर्व भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाण -पत्र तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण -पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। बच्चों को मूल्यवान जीवन कौशल सीखने और उनकी रचनात्मक सोच कौशल को प्रोत्साहित करने तथा मापन, गिनना और निर्देशों का पालन करने जैसे बुनियादी कौशल के बारे में उनके ज्ञान को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री प्राइमरी विंग के बच्चों के लिए भी बिना आग के खाना पकाने (फायरलेस कुकिंग )की गतिविधि का आयोजन किया गया। सभी बच्चे उत्साह से भरे हुए थे। उन्होंने शेफ की भूमिका निभाते हुए खाना पकाने में अपनी पाक कला का प्रदर्शन करने के लिए अपने शेफ कैप का भी प्रयोग किया। नन्हे रसोइयों ने अपने रंग- बिरंगे एप्रन और टोपी पहन कर स्वस्थ और पौष्टिक व्यंजन बनाया ।इस तरह बाल दिवस को भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर उत्साह और खुशी से भरा हुआ था। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here