रायगढ़। छत्तीसगढ में ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन अभी स्कूल के खुलने के समय को बढ़ाया नहीं गया है। ऐसे में छोटे बच्चों को सुबह स्कूल भेजने में बहुत परेशानी हो रही है। सुबह सुबह धुंध और ठंड के चलते छोटे बच्चे बीमार भी पड़ रहे हैं। स्कूली बच्चों के परिजनों ने मुख्यमंत्री से स्कूल के समय में ठंड को देखते हुए सुविधानुसार बदलने की मांग की है।
पालक अनूप रतेरिया ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से स्कूल के समय में बदलाव की मांग करते हुए सुबह 7.30 बजे से स्कूल खोलने की मांग की है।
ठंड बढ़ने के साथ सूर्योदय भी देरी से हो रहा है। इसके कारण बच्चों को सुबह नींद से जगाने में मुश्किल हो रही है। इसलिए सरकार से मांग किया गया हैं कि जनवरी माह समाप्त होते तक के लिए स्कूलों का समय सुविधाजनक किए जाए ।