Raigarh News: श्री चक्रधर गौशाला में मनाया गया 121वां गोपाष्टमी पर्व

0
114

 

रायगढ़।  हिंदू धर्म में गोपाष्टमी पर्व का बड़ा ही महत्व है और इसे हर व्यक्ति बड़ी श्रद्धा से गौ माता की पूजा – अर्चना कर मनाते आ रहे हैं। विगत दिवस शहर के श्री चक्रधर गौशाला में भी 121 वां गोपाष्टमी पर्व को विगत 9 नवंबर को श्री चक्रधर गौशाला समिति के अध्यक्ष अजय रतेरिया के विशेष मार्गदर्शन में समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धा से गौ माता की पूजा अर्चना कर मनाया व विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।























सुबह हुई पूजा अर्चना – – अध्यक्ष श्री रतेरिया ने बताया कि परंपरानुसार गौ माताओं को सुबह नहलाया गया। इसके पश्चात उनको माला पहनाकर पूजा – अर्चना की गई व उन्हें हरा चारा, गुड, चोकर, रोटी का भोग लगाया गया। इसके पश्चात हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया। जिसमें समिति के लोग और शहर के श्रद्धालुगण श्रद्धा से शामिल हुए और पुण्य के भागी बने। इसी तरह तुला दान कार्यक्रम किया गया। जिसमें लायंस क्लब प्राइड की अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल का भरपूर सकारात्मक सहयोग रहा। वहीं सुबह से रात तक गौ पूजा – अर्चना करने व प्रसाद खिलाने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।

शाम को गोष्ठी का हुआ आयोजन – – श्री चक्रधर गौशाला समिति की परंपरानुसार शाम को गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंदोपाध्याय व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती बंदोपाध्याय, सागर महमिया, बजरंग मित्तल, सागरमल सावडिया सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस गोष्ठी के अंतर्गत सभी की समक्ष संस्था के आय-व्यय का प्रतिवेदन एवं वर्ष भर की जीवंत गतिविधियों का ब्यौरा सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया। हमारे इस श्री चक्रधर गौशाला रायगढ़ की सु-स्थापना वर्ष 1903-04 में जन सहयोग द्वारा प्रारंभ हुयी है। तत्कालीन समय में उदार दान-दाताओं के सहयोग, शासकीय अनुदान एवं अन्य प्राप्तियों से गौशाला का सकुशल संचालन हो रहा है। श्री रतेरिया जी ने कहा कि गाय की महत्ता के लिए बतलाया कि हिन्दू धर्म में गाय को पूज्यनीय स्थान प्राप्त है। ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौमाता की सेवा करने से दूर हो जाता है। गौमाता में तैतीस कोटी देवी-देवताओं का वास होता है। गौ सेवा से जहाँ सभी देवी देवता प्रसन्न होते है। वही घर में सुख समृद्धि और अटके स्वास्थ्य का वरदान मिलता है। यह गंगा गायत्री गीता गोवर्धन और गोविन्द की तरह पूज्य है। गौधन की रक्षा और सेवा में जुड़ने से ही गोविन्द गोपाल की पूजा सार्थक होगी।वहीं कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देता हूँ, जिनके सहयोग से गौशाला का संचालन सुचारु रुप से हो रहा है, इस पावन पर्व के अवसर में समस्त गौ-सेवकों, दान-दाताओं एवं सहयोगियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार मानते हुए विनम्र अनुरोध करता हूँ कि सभी गौ-भक्त, दान-दाता अपने तन-मन-धन से गौ- सेवा के कार्य में जुड़े एवं गौ-माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इनका रहा योगदान – – गोपाष्टमी महापर्व के आयोजन को सफल बनाने में श्री चक्रधर गौशाला समिति के अध्यक्ष अजय रतेरिया, जय प्रकाश अग्रवाल सचिव, विजय कुमार बापोड़िया गौ संवर्धन मंत्री, बजरंग लाल अग्रवाल सह सचिव, महेन्द्र मोड़ा, सागरमल सांवड़िया, गोपालदास गुप्ता, विजय कुमार  अग्रवाल (पूर्व विधायक), मदनलाल जी खरकिया गोपाल जी अग्रवाल (प्रेस) संजू  रतेरिया (सायकल) सुनील अग्रवाल (कुक्कू), आलोक अग्रवाल (गुरू मेडिकोज) सुनील रामदास अग्रवाल, अमरनाथ गुप्ता बृजमोहन जी सांवड़िया उपाध्यक्ष, सागरमल महमिया कोषाध्यक्ष,बजरंग लाल सांवड़िया दूधमंत्री, अरूण कुमार बेरीवाल सह सचिव, प्रेमचंद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, राजेश सिंघानिया राजेन्द्र अग्रवाल, श्रीमान पशु चिकित्सक राम किशोर जिंदल, सुरेश अग्रवाल (लिट्टी) श्रीमती आनंदिता बंदोपाध्याय बबलू रतेरिया सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here