Raigarh News: दो दिवसीय नारायणी – नारायण महोत्सव का होगा यादगार आयोजन, श्री रानी सती दादी सेवा समिति रायगढ़ की पहल

0
154

 

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री रानी सती दादी सेवा समिति के सभी श्रद्धालुगण समयानुसार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम को भव्यता देते हैं। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आगामी 8 से 9 दिसंबर तक दो दिवसीय नारायणी – नारायण का ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है।























8 से होगा प्रारंभ – – इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि। विगत वर्ष भी श्री दादी सेवा समिति की पहल से धार्मिक आयोजन को भव्यता दी गई थी जिसे अभूतपूर्व सफलता सभी सदस्यों व मीडिया के सहयोगियों से मिली थी जो हर किसी के लिए यादगार उत्सव बन गया है। वहीं इस बार भी दादी माता की कृपा से व सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से यह ऐतिहासिक धार्मिक दो दिवसीय आयोजन आगामी 8 से 9 दिसंबर तक शहर के नटवर स्कूल मैदान में दोपहर 3.30 बजे से दादी जी की इच्छा तक होगा। जिसकी तैयारी में अध्यक्ष श्रीमती ममता – कमल गर्ग सचिव श्रीमती ममता भालोटिया व दादी समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

नारी रत्न राज दीदी कर रहीं शिरकत – – उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वर्ल्ड रिनाउल्ड लाइफ ट्रांसफॉरमेशनल स्पीकर नारी रत्न श्रीमती राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) मुंबई से पहली बार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शिरकत कर रही हैं। जो अपने दिव्य उद्बोधन से जीवन में “आजीवन खुश रहने का मंत्र” श्रद्धालुओं को अवगत कराएंगी। इसी तरह इस भव्य कार्यक्रम में भजन सम्राट सौरभ मधुकर – कोलकाता व मंगल पाठ वाचिका प्रियंका गुप्ता हैदराबाद से शिरकत करेंगे जो अपने सुमधुर भजन गान से दो दिवसीय इस भव्य आयोजन को यादगार बनाएंगे।

सजेगा भव्य दरबार – – नटवर स्कूल मैदान में इस भव्य आयोजन के लिए कोलकाता रानीगंज के कलाकार आएंगे जो अपनी मनभावन कलाकृति से भव्य दरबार को सजाएंगे। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी। वहीं इस कार्यक्रम में खरसिया, चांपा, रांची, आगरा, राउरकेला, कोरबा, मध्यप्रदेश सहित अनेक जगहों से दादी समिति के श्रद्धालुगण शिरकत करेंगे। इसी तरह पूजा – अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत सवामन रोली अभिषेक व दादी जी का मुकलावा होगा व महाआरती का समय 9 बजे रात तक होगा साथ ही 56 भोग और सवामनी भोग श्रद्धा से अर्पित होगा। इस आयोजन को यादगार व सफल बनाने के लिए श्री रानी दादी सेवा समिति रायगढ़ के सभी सदस्यगण जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here