रायगढ़

Raigarh News: 19 लाख रुपये के सरिया हेराफेरी का पर्दाफाश, आरोपी ट्रक चालक और व्यापारी गिरफ्तार, चोरी का पूरा माल बरामद

रायगढ़ । थाना पूंजीपथरा पुलिस ने 35 टन सरिया की हेराफेरी के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी ट्रक चालक और एक स्थानीय व्यापारी को गिरफ्तार करते हुए लगभग 19 लाख रुपये मूल्य का चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक विकास सिंह और व्यापारी दिनदयाल गुप्ता उर्फ बटू को मध्य प्रदेश के शहडोल में दबिश देकर पकड़ा, व्यापारी ने चोरी किए गए सरिया का बड़ा हिस्सा अपने गोदाम में खरीद लिया था।

घटना की जानकारी के अनुसार, 7 नवंबर को रिपोर्टकर्ता दीपक बंसल (उम्र 27 वर्ष) निवासी सेक्टर 14 हिसार (हरियाणा) वर्तमान रायपुर सिक्नेचर होम ने थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर शिकायत की कि 16 अक्टूबर 2024 को रायगढ़ इस्पात एवं पावर प्रालि देलारी से हरियाणा के हिसार स्थित शुभम एसोसिएट के लिए 35.1 टन सरिया, जिसकी कीमत लगभग 18.96 लाख रुपये है, को ट्रांसपोर्टर M.P. छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा गया था। सरिया लोड कर ट्रक क्रमांक CG04 PP-5256 में ट्रक चालक विकास सिंह को हरियाणा के लिए रवाना किया गया, परन्तु 6 नवंबर तक गंतव्य स्थान पर सामान नहीं पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर थाना पूंजीपथरा में 35.1 टन सरिया की चोरी का मामला अप.क्र. 247/2024 धारा 316(3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक राकेश मिश्रा की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए और एएसआई जयराम सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम को शहडोल भेजा गया। 8 नवंबर को पुलिस टीम ने ट्रक चालक विकास सिंह को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने शहडोल जिले के ब्यौहारी में व्यापारी दिनदयाल गुप्ता उर्फ बटू के गोदाम में 15 टन सरिया अनलोड कर दिया था। पुलिस ने विकास सिंह और व्यापारी दिनदयाल गुप्ता के मेमोरेंडम पर कुल 35.1 टन सरिया जब्त कर लिया, जिसकी कीमत लगभग 18.96 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर मिली सफलता में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, एएसआई जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक ओम प्रकाश तिवारी और साइबर सेल के आरक्षक विकास प्रधान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने तेजी से काम करते हुए पूरे मामले में शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की और खयानत की धाराओं के तहत आरोपी (1) दिनदयाल गुप्ता उर्फ बटू पिता मोतीलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष सा० ब्यौहारी, सुखातरीया, अस्पताल रोड थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल, म.प्र. (2) विकाश सिंह पिता धीरेश सिंह उम्र 31 वर्ष सा० अमीलकी थाना गोविंदगढ़, जिला रीवा म०प्र० को कल विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds