Jashpur News: वाहन चेकिंग के दौरान कार से  9 लाख रुपए नगद बरामद, कोई वैध दस्तावेज नहीं, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

0
707

 

 























जशपुर। वृहद वाहन चेकिंग के दौरान जशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तपकरा में वाहन चेकिंग के दौरान ओड़िसा की ओर से आ रही हुंडई वर्ना कार में 2 व्यक्तियों से  09 लाख रू. नगद बरामद किए गये है। रकम परिवहन का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मिले रकम को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

⏺️ जप्त 09 लाख रू. हवाला कारोबार एवं अन्य पहलु से भी जुड़े तो नहीं है, इसकी भी बारीकी से जाॅंच की जा रही है,
⏺️ इसके अतिरिक्त पूरे जिले के थाना/चौकी में चौक/चौराहों पर सशस्त्र पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,
⏺️ कुल 14 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही कर 07 हजार रू. समन शुल्क वसूल किया गया,
⏺️ नाबालिग वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर उनके परिजनों को समक्ष में बुलाकर वाहन नहीं देने हेतु समझाईस दिया गया।

 

8 नवबंर को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के निर्देशन एवं मार्गदर्षन में पूरे जिले के थाना/चौकी क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस द्वारा वृहद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान थाना तपकरा द्वारा ओड़िसा की ओर से जशपुर की ओर आ रही सभी संदिग्ध वाहनों की बारीकी से चेकिंग के दौरान हुंडई वर्ना कार क्रमांक OD 14 R 1138 को चेक करने पर उक्त वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित तिग्गा व बगल सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम अरशद आलम बताया दोनों के संयुक्त अधिपत्य के वाहन की डिक्की का तलाशी लेने पर वाहन में रखे एक मेरून रंग के ट्राली बैग को खोलवा कर देखने पर उक्त बैग में 20-20 रुपये के नोट 30 बंडल रकम कुल रू. 6,00,000 /- तथा काई कलर के पिट्ठू बैग में रखे 10-10 रुपये के नोट 30 बंडल रकम रू. 3,00,000 /- कुल रकम रू. 9,00,000 /- (नौ लाख रू.) नगद रख कर परिवहन करते पाए जाने पर उक्त रकम के बारे में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने से थाना तपकरा द्वारा धारा 94 भा.ना.सु.सं. के तहत नोटिस देने पर विधिसंगत दस्तावेज पेश नही करने पर किसी अपराध से संबंधित संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह के आधार पर दिनाँक 08.11.2024 के रात्रि 09.30 बजे समक्ष गवाहों के धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत जप्त कर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सउनि अनिल कामरे, आरक्षक शिवशंकर राम, अविनाश लकड़ा, राजेन्द्र साय पैकरा इत्यादि सम्मिलित रहे।

इसी प्रकार जिले के अन्य थाना/चौकी क्षेत्र में नाबालिग वाहन चालक, माॅडिफाईड सायलेंसर वाहन, तेज गति से वाहन चलाने एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोककर उनके वाहन को जप्त कर चालानी कार्यवाही किया गया। नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को समक्ष में बुलाकर न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाईस दिया गया।

सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 07 प्रकरण में 3500 रू. समन शुल्क, थाना फरसाबहार 04 प्रकरण में 1200 रू. समन शुल्क, थाना तपकरा द्वारा 02 प्रकरण में 1300 रू. समन शुल्क, थाना कांसाबेल द्वारा 01 प्रकरण में 1000 रू. समन शुल्क वसूल कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- ”तपकरा पुलिस को संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान कार में सवार 02 व्यक्तियों से 09 लाख रू. नगद मिला है, रकम के संबंध में विधिसंगत दस्तावेज पेश नहीं करने पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जप्त 09 लाख रू. हवाला कारोबार एवं अन्य पहलु से भी जुड़े तो नहीं है, इसकी भी बारीकी से जाॅंच की जा रही है। जशपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।“



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here