जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव: दोपहर 2 बजे तक 250 वोट डाले गए
527 सदस्य डालेंगे वोट, शाम 5 बजे तक होगा मतदान
देर शाम तक होगी मतों की गिनती
अध्यक्ष पद के लिए लालमणि त्रिपाठी और मातादिन यादव के बीच मुख्य मुकाबला
रायगढ़ टॉप न्यूज 08 नवंबर।रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए आज शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 11 बजे से शुरू हुए मतदान में दोपहर 2 बजे तक 250 अधिवक्ता वोट डाल चुके हैं। इस चुनाव में 527 सदस्य वोट डालेंगे। शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
अध्यक्ष, सचिव और सहसचिव पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। बाकी सारे पद पर निर्विरोध नियुक्तियां हो गई है, यह वोटिंग कोर्ट के लाईब्रेरी में किया जा रहा है, शाम 5 बजे वोट डाले जाने के बाद वोटों की गिनती करने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। देर शाम तक तीन पदों के परिणामों की घोषणा हो जाएगी, यहां पर अध्यक्ष के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है ।
अध्यक्ष पद के लिए लालमणि त्रिपाठी और मातादिन यादव के बीच मुख्य मुकाबला है, इसी तरह सचिव पद पर लोकनाथ केशरवानी, आशीष मिश्रा और मेदनी मिश्रा के बीच मुकाबला है। सहसचिव के पद पर निशांत चौबे और गोपी नाथ यादव के बीच हार – जीत का फैसला होगा । देर शाम साढ़े 7 बजे के बाद काउंसिल का रिजल्ट जारी हो जाने की उम्मीद है।