रायपुर। रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ के 24वें स्थापना दिवस समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा द हितवाद के न्यूज़ एडिटर मुकेश एस सिंह को मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वरिष्ठ मंत्रिमंडल सदस्यों, विधायकों तथा छत्तीसगढ़ प्रशासन और पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस दौरान मुकेश एस सिंह ने कहा कि यह अत्यंत गर्व और विनम्रता का क्षण है। उन्होंने कहा कि मैं इस पुरस्कार को अपने आदरणीय वरिष्ठों, मार्गदर्शकों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों और मित्रों को समर्पित करता हूं। विशेष रूप से, यह सम्मान बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी के आशीर्वाद और मेरी मां श्रीमती निर्मला सिंह और पिता श्री सुरेंद्र सिंह तथा मेरे पूरे परिवार के अटूट प्रेम और सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में द हितवाद के साथ 28 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा के दौरान, इस उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता है। मैं विशेष रूप से हमारे प्रकाशक एवं महाप्रबंधक श्री राजेंद्र पुरोहित, ग्रुप एडिटर श्री विजय फणसकर, डिप्टी एडिटर श्री राहुल दीक्षित, वर्तमान स्थानीय संपादक श्री ई वी मुरली और मेरे पूर्व मुख्य संवाददाता एवं मार्गदर्शक श्री आर कृष्ण दास तथा श्री राजेंद्र महंती का धन्यवाद करता हूं। यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास का परिणाम है, और मैं उन सभी का ऋणी हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया।