Raigarh News: हाथियों ने रेशन केन्द्र के भवन को किया क्षतिग्रस्त, किसानों और कर्मचारियों में भय का माहौल

0
154

रायगढ़। जिले के कुड़ेकेला, धरमजयगढ़ विकासखंड के रेशम केंद्र छाल का भवन अति जर्जर हो गया है। इस भवन में कार्यरत कर्मचारी एवं कोसा उत्पादन करने वाले किसानों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। किसानों एवं कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है।

भवन निर्माण के लिए धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा कई बार जिला कलेक्टर रायगढ़ को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, किंतु अभी तक जर्जर भवन का मरम्मत या नया भवन निर्माण कर कोई अमल नहीं किया गया, जिसमें कोसा उत्पादन करने वाले किसानों ने आक्रोश बना हुआ है। शीघ्र भवन निर्माण किया जाना है। कोई भी अप्रिय घटना घट सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। यह बात ध्यान देने योग्य है कि धरमजयगढ़ विकासखंड स्तर पर अधिकारियों द्वारा इसका प्रपोजल बनाना कर प्रेषित कर दिया गया है किंतु कहां विलंब हो रहा है, यह तो संबंधी अधिकारी ही जाने।























विगत 4 नवंबर को हाथियों का दल जिसमें शावक भी शामिल थे, ने रेशम केंद्र में घुसकर एवं उत्पात मचाते हुए खिड़की-दरवाजे एवं भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया। भवन पहले से ही जर्जर अवस्था में है। हाथियों के हमले से और क्षतिग्रस्त हो गया है। संबंधी विभाग के अधिकारी कब तक इसकी सुध लेते है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here