रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य की 24 वीं वर्षगांठ की खुशी में विगत चार नवंबर को कुसमुरा ग्राम स्थित अभिमन डी.एड कॉलेज कुसमुरा में महाविद्यालय के संचालक अरुण कातोरे व प्राचार्य श्रीमती अनुषा कतोरे के विशेष मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। जो सभी के लिए यादगार बन गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आयोजन -महाविद्यालय के छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं के लिए लोक नृत्य,लोक गीत एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई थी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ महतारी,बिरसा मुंडा,उषा बारले ,किसान एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यक्तित्व को मुख्य रूप से छात्र के द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती रीता श्रीवास्तव मैम तथा श्रीमती निशा गौतम मैम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की सजावट छत्तीसगढ़ के हरियाली एवं छत्तीसगढ़ के किसानों के थीम के ऊपर आधारित रही। छात्रों के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ की बोली ,सभ्यता ,संस्कृति ,परिधान का प्रदर्शन बहुत ही उत्साह के साथ किया गया। संस्था के सभी शिक्षकों का सहयोग बहुत सराहनीय योगदान रहा। वहीं इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती रीता श्रीवास्तव एवं श्रीमती निशा गौतम थीं जिन्होंने कार्यक्रम की बेहद प्रशंसा की। उक्त सभी जानकारी डीएलएड प्रभारी भारती ने दीं।