मातारानी सभी श्रद्धालुओं की करे मनोकामना पूरी – आशीष ताम्रकार
समस्त दानदाताओं व शहरवासियों का हृदय से आभार- आशीष ताम्रकार,
हजारों भक्तों की उपस्थिति में माता रानी की कृपा की हुई बरसात,
रायगढ़। अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा पूजा के सहयोग कूपन का ड्रा कार्यक्रम, रविवार को गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न किया गया। यह दिन भाग्यशाली विजेताओं के नाम पर रहा। भाग्यशाली श्रद्धालुओं पर मातारानी के बंपर उपहारों की बारिश हुई। प्रथम भाग्यशाली विजेता को कार मिला और इन भाग्यशाली को बुलेट से माता रानी ने नवाजा है। इसके अलावा इनको एक्टिवा और इनको बाइक उपहार में मिला। कार्यक्रम की शुरुवात मातारानी की भजन संध्या से आरंभ हुई। रविवार की संध्या श्रद्धालुओं के लिए यादगार दिन बन गया। कार्यक्रम की शुरुवात संगीतमई भजन संध्या से आरंभ हुई जिसमे जानेमाने गायक विजय सिंह और संजय चौहान की बेहतरीन भजन की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील लेंधरा, अधिवक्ता अभिजीत मलिक और कांग्रेसी नेता मदन की उपस्थिति में भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की शुरुवात हुई। भाग्यशाली विजेताओं के नाम निकालने के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई इस दौरान निर्णायक मंडल की टीम डॉ.सलभ अग्रवाल, अधिवक्ता मुकेश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार विनय पांडेय, गौतम चौधरी, महिला पत्रकार सिमरन पनगरे, गोपाल बापोडिया, सौरभ अग्रवाल, सिमल खटोड़ प्रथम विजेता 2023 भी मौजूद रहे।
दक्षिण चक्रधर नगर अंबेडकर चौक दुर्गोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य तरीके से दुर्गा से आयोजित किया गया इस पंडाल की खास बात ये है कि पिछले 4 सालों से मातारानी का बंपर उपहारों की सौगातों से भी नवाजा जा रहा है। इस वर्ष भी कार बुलेट एक्टिवा बाइक समेत 43 उपहारों की बौछार हुई। इस दौरान शहर के गणमान्य अतिथि और निर्णायक अतिथियों के साथ लगभग पांच हजार दानदाताओं की उपस्थिति में भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आशीष ताम्रकार ने समस्त अतिथियों निर्णायक मंडल और सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की माता रानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करे।
प्रथम पुरस्कार कार सावित्री गोस्वामी मधुबन पारा, द्वितीय पुरुस्कार बुलेट नलवा की सुषमा के नाम, और तृतीय पुरस्कार एक्टिवा 2 के रूप में मातारानी की कृपा हुई। चौथा पुरस्कार होंडा साइन बाइक 3 भाग्यशाली विजेताओं को मिला। इसके साथ ही पांचवा पुरस्कार फ्रिज और छठवां पुरस्कार वाशिंग मशीन उपहार के तौर तीन-तीन विजेताओं को मिला। इसके अतिरिक्त, स्मार्ट टीवी, कूलर, मिक्सर ग्राइंडर और 21 चांदी के सिक्के उपहार के तौर पर मिला।
भाग्यशाली विजेता समिति के हेमंत हंसराज 98271 71741, लोचन निषाद 79875 56344, राधे प्रजापति 896-200-7448 इन पदाधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।