Raigarh News: गैती से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट, दो पुलिस की हिरासत में, ये बनी हत्या की वजह…पढ़िए पूरी खबर..

0
111

रायगढ़। रायगढ़ जिले में शराब के नशे में उपजे मामूली विवाद के बाद एक युवक की गैंती मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला कोतरारोड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पतरापाली का रहने वाला बुधुराम उरांव का बेटा दिलेश्वर उरांव (30 साल) सोमवार की रात से अपने घर से निकला था और रात भर वापस नहीं लौटा। आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास उसके दो दोस्त राजू शर्मा और परमेश्वर सतनामी दिलेश्वर ने घर पहुंचकर बताया कि तीनों कल रात 11 बजे के आसपास पतरापाली तालाब के पास बैठकर शराब पी रहे थे।























इसी दौरान उसी के गांव का साइकिल सवार एक ग्रामीण राम उरांव वहां से गुजर रहा था। जिसे देखकर दिलेश्वर ने रोका और इस दौरान दोनों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद दिलेश्वर ने राम उरांव को चार थप्पड़ मार दिए। जिससे क्षुब्ध होकर राम उरांव अपने घर चला गया और वहां से गैंती लेकर फिर उसी जगह पर पहुंचा, जहां तीनों बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे और फिर सीधे गैंती से दिलेश्वर के सिर पर जोरदार वार कर दिया, गैंती के वार से घटना स्थल पर ही दिलेश्वर की दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना के बाद राम उरांव ने मृतक के दोनों साथियों को मारने के लिये दौड़ाया लेकिन दोनों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई और आज सुबह दिलेश्वर के घर पहुंचकर उनके परिजनों को बीती रात हुए घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद मृतक के पिता घटना स्थल पहुंचे, जहां उनके बेटे की खून से सनी हुई लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी कोतरा रोड पुलिस को दी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here