Raigarh News: 367 स्कूली बच्चों का कराया गया नेत्र परीक्षण, लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन व लॉयंस क्लब प्राइड की अभिनव पहल

0
88

रायगढ़।  शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन व लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के संयुक्त तत्वाधान में मिडटाउन अध्यक्ष पुरंजन पटेल व प्राइड अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों के लिए नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के नेत्र का परीक्षण नेत्र सहायक अधिकारियों ने किया।

367 बच्चों का हुआ नेत्र परीक्षण 























मिड टाउन अध्यक्ष पुरंजन पटेल ने बताया कि जनसेवा कार्य के अंतर्गत स्कूली बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम कैलाश नाथ काटजू प्राथमिक शाला  माध्यमिक शाला, हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी में किया गया जहाँ 367 बच्चों को नेत्र परीक्षण करवाया गया। जिसमें 42 बच्चों को चश्मा की आवश्यकता पड़ेगी दो बच्चों को अस्पताल में इलाज करवाया जाएगा, जिसे क्लब द्वारा चश्मा वितरण व इलाज करवाया जाएगा।

पुसौर ब्लॉक में होगा परीक्षण

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रथम चरण का है। अभी रायगढ ब्लॉक व पुसौर ब्लॉक के सभी स्कूलों में नेत्र परीक्षण का कार्य करवाया जाएगा।प्रभावित  बच्चों को चश्मा वितरण व इलाज की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी। वहीं इस कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी चंद्रशेखर साहू, अजय कुशराम, मोतीलाल साहू, खितेश्वर गुप्ता, हरकेश्वर नायक, परमानंद राठिया मिथिलेश पटेल का विशेष सराहनीय योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को दिवाली पर्व की खुशी में डेयरी मिल्क, केक व पटाखे का उपहार दिया गया। जिससे वे बहुत खुश हो गए।

इनकी रही उपस्थिति

स्कूली बच्चों के नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में मिड टाउन लॉयन पुरंजन पटेल (अध्यक्ष), लॉयंस राजेश अग्रवाल (सचिव), लॉयन संजय अग्रवाल कार्ड (प्रोग्राम चेयर पर्सन), लॉयंस शिव शंकर अग्रवाल (संचालक), लॉयन  विनोद अग्रवाल अजंता,लॉयन उमेश थवाईत व लॉयंस क्लब प्राइड से अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल, चरणजीत घई, तेजीन्द्र कोर टुटेजा, मुस्कान सलूजा, सायना मलिक, डाॅ सविता साव सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here