सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गाजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (कमलेश्वर प्रसाद चंदेल) एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में 25 अक्टूबर को मुखबीर की सुचना पर 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 2 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
प्रकरण में 25 अक्टूबर को शाम करीबन 07:00 बजे घटनास्थल पुलिस थाना सरिया के सामने मेन रोड पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं जांच के दौरान ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे आरोपीयान- 1. राजीव नायर पिता स्व० शिवशंकर नायर उर्फ कृष्णन शिवन नायर उम्र 36 वर्ष साकिन एमआईजी 2ए/47 बड़ा बस्ती, विनायक नगर, आदर्श पब्लिक स्कूल के पास, पेड़गंत्याड़ा, विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश) हाल मुकाम खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०) 2. प्रकाश यादव पिता अशोक यादव उम्र 24 वर्ष साकिन सोनिया नगर, कोतरा मार्ग रायगढ़, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़ (छ०म०) के कब्जा से वाहन के सीट नीचे डिक्की में छिपाकर रखे कुल 3 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा एवं 2 मोबाईल फोन तथा परिवहन में प्रयुक्त एक एक्टीवा वाहन क० सी०जी० 13 व्ही० 7211 कुल कीमती 70000 रु० को जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना सरिया में अप०क०- 167/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज 26 अक्टूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा गांजा सप्लाई करने वाले अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है l
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, स०उ०नि० सुमन कुमार चौहान, सावित्री कोर्राम, प्र०आर० मुवनेश्वर पण्डा, ताराचंद रातढ़े, सुरेन्द्र सिदार, आरक्षक श्रवण टण्डन, राजकुमार साव, दिलीप स्नेही, का सराहनीय योगदान रहा।