सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 अक्टूबर 2024/ रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में भारतीय थल सेना के रायपुर भर्ती कार्यालय के मेजर अमित सिंह और नायक रूप सिंह ने शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय कॉलेज सारंगढ़ में और 28 छत्तीसगढ़ एनसीसी रायपुर के सीएचएम भूपेंद्र सिंह और हवलदार बी के प्रधान ने सारंगढ़ के शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में एनसीसी सहित कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को अग्निवीर कैरियर मार्गदर्शन की जानकारी दी। सेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हुए अपना भविष्य बनाने का आह्वान किया। अग्निवीर की भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 साल के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बारहवीं उत्तीर्ण युवा के लिए अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, स्टोरकीपर, आठवीं और दसवीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए ट्रेड्समैन अंतर्गत कुक, ड्राइवर, नाई, दर्जी आदि की भर्ती की जाती है।
कैरियर मार्गदर्शन में बताया गया है कि अग्निवीर के 4 साल की सेवा के बाद लौटने पर अन्य प्रकार की लाभ जैसे केंद्रीय में राज्य सरकार अन्य नौकरियों में उनके लिए रिजर्व सीट रहता है। अग्निवीर में चयनित होने पर उनको रहना खाना पीना और वर्दी निशुल्क रहता है। अग्निवीर के लिए वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। अग्निवीर में रोजगार की असीम संभावनाओं के साथ-साथ देश सेवा का मौका भी है। उन्होंने बताया कि हायर सेकंडरी बारहवीं में विज्ञान, वाणिज्य कला वर्ग के विद्यार्थी 50 प्रतिशत प्राप्तांक और अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से 50 प्रतिशत अंक आने पर शैक्षणिक रूप से भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र होते हैं। देश सेवा के बाद युवा केंद्रीय एवं राज्य की नौकरियां भी कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ जब अग्निवीर की सेवा में रहेंगे तो उनका इसके डेवलपमेंट करने का मौका मिलेगा। चयन होने के बाद वह सैनिक सिर्फ भारतीय होता है उनसे कोई जाति धर्म के आधार पर पहचान नहीं होता। सेवा में सीनियर जूनियर का सम्मान रहता है। सेना अनुशासन का प्रतीक है। इसमें समय पर खाना पीना सोना, पार्किंग में मोटरसाइकिल रखना, वाहन चलाते समय हेलमेट का पालन करना है यह सब अनुशासन सेना की प्राथमिकता में शामिल है। 4 से 5 सालों में युवा अच्छे से पढ़ाई करें। जरूरत के मुताबिक मोबाइल का उपयोग करें। खाने पीने पर ध्यान दें व्यायाम करें और साथ ही साथ अग्निवीर या अन्य सेवाओं की तैयारी के लिए वेबसाइट, रोजगार नियोजन या अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर उनका ऑनलाइन फॉर्म भरे। इसके साथ-साथ यह जरूरी है कि फॉर्म भरते समय या अन्य जरूरी स्थानों में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही दें।