रायगढ़। नीचेपारा धरमजयगढ़ निवासी गौरीशंकर पाण्डेय ( 36 ) आरके पेट्रोल पंप की देखरेख का काम करता है। पेट्रोल पंप करीब डेढ़ वर्षो से बंद पडा है। पेट्रोप पंप में कैमरा और मशीनी उपकरण रखा हुआ था, 12 अक्टूबर को पेट्रोल पंप में मशीनों को चेक करने गया हुआ था।
13 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पेट्रोल पंप के अगल बगल के लोगों द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि पेट्रोल पंप का कांच टुटा हुआ हैं चोरी हुआ हैं जैसा लग रहा है कि सूचना पर पाण्डेय नेमौके पर जाकर देखा तो पेट्रोल पंप का कांच टूटा हुआ था। फर्श पर कांच बिखरा पड़ा था हुआ था, पेट्रोल पंप के अंदर में रखा हुआ सीसीटीवी कैमरा संबंधी मशीनी सामान जिसकी कीमत 40,000 रूपए कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए। इस मामले में पाण्डेय ने धरमजयगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने इस पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की आगे जांच शुरू कर दी है।