Raigarh New: रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्यों हेतु 9 करोड़ 85 लाख की वित्तीय मंजूरी

0
116

 

विधायक ओपी ने कहा इस स्वीकृति से छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा























रायगढ़। वित्त विभाग ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 9 करोड़ 85 लाख रुपए से अधिक की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए किए गए प्रावधान के अंतर्गत राशि प्रदान की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल कॉलेज में आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास करना है। विधायक एवं सूबे के मंत्री ओपी चौधरी ने इस वित्तीय स्वीकृति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस स्वीकृति से छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा ।उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि यह क्षेत्र की चिकित्सा सेवाओं को भी सशक्त बनाने में सहायक होगा। नए निर्माण कार्यों में कक्षाएं, प्रयोगशालाएं और अन्य सहायक सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे विद्यार्थियों को उन्नत और बेहतर वातावरण उपलब्ध होगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here