जगदलपुर 17 अक्टूबर 2024। कलेक्टर हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 10 परिवारों को 40 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील भानपुरी ग्राम मुंजला निवासी उची यादव की मृत्यु आग में जलने से पुत्री लचदोबाई को, ग्राम तिरथा निवासी कहरू राम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि कुंती को, ग्राम सालेमेटा निवासी कलावती की मृत्यु सांप काटने से पिता बिहारी लाल कश्यप को, ग्राम नंदपुरा निवासी लुदरा कश्यप की मृत्यु सांप काटने से पत्नि डोमनी को, ग्राम कुंगारपारा निवासी गोविन्द राम कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि सुकरी कश्यप को, तहसील बकावण्ड ग्राम चितालुर निवासी भागीरती की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि सुभद्रा को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम बेलर निवासी बुकी बाई नाग की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्री बुदरी को, ग्राम एरवार निवासी बोमड़ा मंडावी की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि कोसी मंडावी को, ग्राम बड़े गुमियापाल निवासी जयमो की मृत्यु पानी में डूबने से पिता माहंगू को और ग्राम मिचनार निवासी दीवा की मृत्यु सांप काटने से पत्नि काड़े बाई प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।