CG News: कन्या भोज का कराया गया आयोजन, 1100 कन्याओं का पूजन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

0
25

कोरबा। कोरबा में शारदीय नवरात्रि के महानवमीं पर 11 अक्टूबर शुक्रवार को भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन माता सीता सेवा समिति के तत्वावधान में सीतामढ़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में कराया गया।

 











आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया नवरात्र पर्व के महानवमी पर 1100 कन्याओं का पूजन किया गया। कन्याओं का पूजन कर उन्हें पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ भोजन कराया गया l नवरात्र के पावन अवसर पर इस प्रकार का आयोजन कन्या शक्ति को सम्मानित करने का एक प्रयास है। समिति का यह प्रयास कोरबा के समाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को मजबूत करने का एक हिस्सा है, जिसमें कन्या पूजन के माध्यम से बालिकाओं के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव प्रकट किया।

समाज में कन्या पूजन के महत्व को उजागर करते हुए यह आयोजन एक सामाजिक संदेश दिया गया। साथ ही “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का भी कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया l कार्यक्रम में 1100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया। माता सीता सेवा समिति के इस सामाजिक समर्पण के माध्यम से नवरात्र उत्सव का यह आयोजन निश्चित रूप से पूरे शहर में उत्साह और श्रद्धा का संचार करेगा।

समिति के लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नवरात्रि के पर्व पर माता दुर्गा का मूर्ति विराजित किया जाता है जहां 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना की जाती है वही विशेष रूप से प्रसाद का वितरण भी किया जाता है आज दिनांक को बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के उद्देश्य से मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं का भोज कराया गया और उनका सम्मान किया गया। नवमी के दिन हर वर्ष समिति के द्वारा विशेष पूजा अर्चना भी की जाती है जिसमें आसपास के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं यह आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here